बलिया, जुलाई 12 -- बलिया। मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दयालानंद ने बताया कि कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी कृषि के प्रथम सेमेस्टर में प्रेश 17 जुलाई से महाविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई सूची के अनुसार होगा। बताया कि प्रथम सूची पर प्रवेश 17 से 19 तक, द्वितीय सूची में प्रवेश 21 व 22 तथा तृतीय सूची पर प्रवेश 24 एवं 25 जुलाई तक होगा। इसके बाद सीटें रिक्त रहने पर चतुर्थ सूची का प्रकाश होगा, जिस पर प्रवेश 28 और 29 जुलाई को होगा। प्राचार्य ने बताया कि स्नातकोत्तर में प्रवेश की सूची शीघ्र ही कॉलेज के वेबसाइट पर दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...