संभल, मई 3 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली स्थित लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु टीडी और डिप्थीरिया रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 10 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीडी और डिप्थीरिया के टीके लगाए गए। साथ ही डॉक्टरों ने बच्चों को इन रोगों के लक्षण, बचाव और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि टीडी और डिप्थीरिया जैसी बीमारियाँ बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती हैं, लेकिन समय पर टीकाकरण से इनसे प्रभावी बचाव संभव है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह, प्रबंधक बुद्ध सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, कपिल देव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित ...