रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड सीड्स एवं तराई डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीडीसी) का नया कार्यालय अब कॉरपोरेट ऑफिस की तर्ज पर बनाया जाएगा। मटकोटा में प्रस्तावित इस कार्यालय भवन का ले-आउट डिजाइन मंगलवार को डीएम एवं प्रबन्ध निदेशक टीडीसी नितिन सिंह भदौरिया को कैंप कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। टीडीसी के कॉरपोरेट तर्ज पर बनने वाला कार्यालय का दो मंजिला भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल, वेटिंग रूम, रिकॉर्ड रूम, पुस्तकालय कक्ष और आधुनिक शौचालय बनाए जाएंगे। साथ ही भवन में अत्याधुनिक अग्निशमन प्रणाली भी स्थापित की जाएगी। यहां अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी अमित भारती, टीडीसी कार्यालय निर्माण उप समिति के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. जयंत सिंह, कृषि निद...