गढ़वा, जुलाई 1 -- श्रीबंशीधर नगर। श्रीबंशीधर स्थित टीडीएम इंटर महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश्वर प्रताप देव की पत्नी बिंदु देव का निधन मंगलवार अहले सुबह हो गया। वह 72 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही अधौरा गांव, श्री बंशीधरनगर और टीडीएम इंटर कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में लोग अधौरा स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दिया। साथ उनकी पत्नी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मालूम हो कि बिंदु देव ने भवनाथपुर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में अंग्रेजी की शिक्षिका के रूप में कई वर्षों तक शिक्षण कार्य किया था। कुछ समय से वह बीमार थी। अंतिम संस्कार अधौरा गांव स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र ऋषि देव ने दिया। शव यात्रा में टीडीएम इंटर कॉलेज के सचिव शारदा महेश प्रताप देव, शिक्षक संघ के जिलाध...