जमशेदपुर, मई 16 -- टाटा स्टील में चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए लागत कम करने को लेकर कॉस्ट कंट्रोल के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों की कई सुविधाओं में कटौती की गई थी। इस कारण टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) के कई टूर प्रभावित हुए और उन पर रोक लग गई। अब कंपनी ने अधिकारियों के विमान सेवा, कार सेवा समेत अन्य सुविधाओं पर लगी रोक हटा दी है। बताया जा रहा है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों और पदाधिकारियों के इंडस्ट्रीयल टूर समेत अन्य आवश्यकताओं के तहत जल्द ही टूर शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा, जेडीसी और विभिन्न संयुक्त सब कमेटियों में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों के टूर भी बंद थे, जिन्हें जल्द बहाल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...