फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की टीटू कॉलोनी में रविवार देर रात होटल को हटवाने के लिए लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने कहा कि यहां पर अनैतिक कार्य होता है। इससे आस-पास का माहौल खराब हो रहा है। यहां होटल के सामने लगातार हंगामा होता रहा तो पल्ला थाने के सब-इंस्पेक्टर जयकर्ण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने लोगों को शांत किया, लेकिन लोग कार्रवाईकी मांग पर अड़े हुए थे। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई कार्रवाईनहीं हुई थी। टीटू कॉलोनी में होटल बना हुआ है। यहां के लोगों का आरोप है कि यहां अक्सर लड़कियां आती रहती हैं। इससे आसपास के इलाके का माहौल खराब हो रहा है। इस इलाके में इस होटल के संचालन पर प्रतिबंध लगना चाहिए। रविवार देर रात यहां होटल के सामने जमा होकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। इ...