शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल चार्जिंग में लगाकर भूलना आम बात हो गई है, जिससे मोबाइल की चोरी बढ़ी हुई है। ट्रेन संख्या 12470 कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जनरल कोच में यात्रा के दौरान यात्री जावेद अंसारी का मोबाइल छूट गया। सूचना के बाद ट्रेन में टीटीई मनीष उपाध्याय ने मोबाइल ढूंढ निकाला और यात्री को सूचित कर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर वापस कराया। मोबाइल पाकर यात्री बहुत खुश हुआ, और रेलवे के साथ टीटीई को धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें कि टीटीई मनीष उपाध्याय लगातार अच्छे कार्य करने पर मुरादाबाद मंडल कार्यालय से सम्मानित भी हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...