मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- मुरादाबाद के टिकट परीक्षक ने ईमानदारी दिखाई है। स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने ट्रेन में खोए मोबाइल को तलाश कर यात्री को लौटा दिया। मामला डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन-15903 का है। रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के गांव नानकर निवासी मोहम्मद जुल्फफिकार 11 जनवरी को चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल बोगी में सवार थे। इस दौरान यात्री का मोबाइल कोच में ही छूट गया। यात्री इस दौरान एक अन्य ट्रेन में सवार हो गया। इस बीच मोबाइल गुम होने की सूचना पुलिस व चेकिंग स्टाफ को दी गई। इस बीच स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे टीटीई जितेन्द्र कुमार ने टिकट चेकिंग करते हुए संबंधित जनरल कोच में पहुंचे। टीटीई ने पूछताछ की तो कोच से मोबाइल मिल गया। बाद में टीटीई ने मोबाइल फोन यात्री का पता लगाया। सूचना मिलने के बाद बरेली से आया यात्री ...