प्रयागराज, अप्रैल 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दुरंतो एक्सप्रेस के टीटीई और गार्ड के बीच हुई मारपीट के मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है। गार्ड ने भी अपना पक्ष रखा है। उसे भी चोटें आई हैं। वहीं इस प्रकरण में बुधवार को भी ट्रेन के अंदर हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया। हालांकि, अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गार्ड महेंद्र यादव ने टीटीई एमके पोदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महेंद्र की शिकायती पत्र के मुताबिक चार दिन पहले वह ट्रेन लेकर कानपुर गया था। वहां से मुगलसराय गया और फिर सतना पहुंचा। लगातार 60 घंटे की ड्यूटी के बाद उसे प्रयागराज के अधिकारियों ने वापस बुलाया। सतना में लॉबी को सूचना दी गई। वहां पर महेंद्र की जांच हुई और मेमो देकर प्रयागराज भेजा गया। सतना से दुरंतो आ रही थी। महेंद्र मेमो लेकर दुरंतों के ट्रेन म...