उन्नाव, सितम्बर 11 -- बारा सगवर। बीघापुर विकास खंड क्षेत्र के गांव गयाबक्सखेड़ा बारा निवासी नरेश प्रताप सिंह ने अधीक्षण अभियंता को पत्र देकर लाइनमैन व टी जी 2 के खिलाफ घूस लेने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता नरेश प्रताप ने अधीक्षण अभियंता को पत्र देकर आरोप लगाया कि चार हजार रुपये के चलते उसका कनेक्शन बिना किसी अधिकारी के अनुमति के लाइनमैन सुभाष कुमार व टी जी 2 राम शंकर गुप्ता ने काट दिया। मेरे द्वारा अनुरोध करने के बाद मेरे ऊपर विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की धमकी दी तथा 25 हजार रुपये की मांग की। मेरे द्वारा एक हजार रुपये देने के बाद मेरा कनेक्शन जोड़ दिया गया। जिसके साक्ष्य के लिए ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग है। मामले में एस डी ओ पी.सी यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, घटना की जानकारी आने के बाद मामले की जां...