प्रयागराज, जनवरी 29 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर 20 फरवरी तक परीक्षा केंद्रों की लिस्ट और सहमति मांगी है। इस परीक्षा के लिए भी शासन की ओर से जून-2024 में जारी गाइडलाइन के अनुसार राजकीय और एडेड कॉलेजों को ही केंद्र बनाया जाएगा। निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 14 व 15 मई को टीजीटी और 21 व 21 जून को पीजीटी के लिए परीक्षा होगी। टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में अनुरोध किया है कि नवीन निर्धारित परीक्षा तिथि के लिए परीक्ष...