सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- छह दिसंबर को होने वाली सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) प्रारम्भिक परीक्षा को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराई जाए। किसी भी स्तर पर शुचिता भंग करने की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई होगी। जनपद में कुल 16 केंद्रों पर 9696 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन व गणित तथा दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन व हिन्दी की परीक्षा होगी। गणित में 7488 और हिन्दी में 2208 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, पेयजल, बिजली, शौचालय और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि महिला अभ्यर्थियों की सुरक...