मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों की मदद के लिए बने टीचर वेलफेयर ट्रस्ट का अपना एप बनेगा। बुधवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। ट्रस्ट के भिखनपुर स्थित कार्यालय में यह बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार ने की। बैठक में एप के निर्माण के साथ ही ट्रस्ट के आय व्यय पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर संतोष पटेल, निशांत सर्पंगी, कृष्णदेव ठाकुर, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, शशांक शेखर, गगन कुमार, आनंद प्रकाश, शमशुल हक, कौशल किशोर, शमीम शबरी, नवनीत उपाध्याय, प्रकाश दीक्षित, एसके रोशन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...