काशीपुर, सितम्बर 30 -- बाजपुर। मंगलवार को कोतवाली में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक निजी विद्यालय के अध्यापक पर उसके पुत्र को पीटने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मुंडिया पिस्तौर निवासी शाहिदा बेगम पत्नी नजाकत हुसैन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र कक्षा 11वीं का छात्र है। जो बीते 5 दिनों से बीमार चल रहा था जिसके चलते वह विद्यालय नहीं जा पा रहा था। बताया कि जब वह सोमवार को विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय के एक अध्यापक ने उनके पुत्र को बुरी तरह पीट दिया। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...