रांची, नवम्बर 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के क्षमता विकास और उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण के आकलन के लिए आयोजित टीचर नीड असेसमेंट की आकलन परीक्षाएं गुरुवार को संपन्न हुई। तीन दिवसीय परीक्षा अवधि में राज्य के 1,05,994 शिक्षकों ने भाग लिया। राज्य के 63 प्रखंडों में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक सक्रिय रूप से इस परीक्षा में शामिल हुए। पूरे राज्य में टीएनए के तीनों परीक्षा दिवसों को मिलाकर बोकारो जिले में सबसे अधिक 5,333 शिक्षक शामिल हुए। इसके बाद चतरा, देवघर और धनबाद में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आकलन परीक्षा दी। तीसरे और अंतिम दिन टीचर नीड असेसमेंट में 36,572 शिक्षक शामिल हुए। टीएनए में कुल लक्ष्य के 99.3 प्रतिशत शिक्षक शामिल हुए हैं। अंतिम दिन सर्वाधिक भागीदारी गिरिडीह जिले...