गुड़गांव, जनवरी 5 -- गुरुग्राम। शिक्षक ट्रांसफर ड्राइव को लेकर शिक्षा विभाग ने इस बार पहले ही सख्त रुख अपना लिया है। पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रांसफर ड्राइव शुरू होने से पहले ही पोर्टल पर नजर रखने के लिए पांच सदस्यीय जिला स्तरीय विशेष निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति पूरी प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रखेगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या शिकायत की गुंजाइश न रहे। गुरुग्राम जिले से बड़ी संख्या में शिक्षकों के ट्रांसफर होने हैं। बीते वर्षों में शिक्षक ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर पोर्टल में तकनीकी खामियों, डेटा में गड़बड़ी और शिकायतों के मामले सामने आते रहे हैं। इन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार शिक्षा मंत्री स्तर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफर ड्राइव पूरी तरह नियमों के अनुसार हो औ...