हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- हमीरपुर। फिट इंडिया टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में फिटगवा टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन-4 की रविवार से शुरुआत हो गई। इसका उद्घाटन चेयरमैन कुलदीप निषाद ने किया। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गतवर्ष की चैंपियन रही मौदहा ब्लाक की टीम को उपविजेता गोहांड ने 18 रनों से हरा दिया। पहला मैच पिछली बार की चैंपियन मौदहा और उपविजेता गोहांड के बीच हुआ। मौदहा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। गोहांड के सलामी बल्लेबाज पुरु यादव के 23 और प्रबल के 28 रनों की बदौलत गोहांड ने निर्धारित 20 ओवर में 108 रनों का लक्ष्य दिया। मौदहा की तरफ से कुलदीप और सूरजपाल ने दो-दो विकेट लिए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौदहा की पूरी टीम 89 रनों पर ऑलआउट हो गई। गोहांड ब्लास्टर ने 18 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रबल राजपूत रह...