नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- टीकू तलसानिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लंबा समय गुजार चुके हैं। ओह डा्लिंग ये है इंडिया से लेकर देवदास तक उन्होंने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ की और बताया कि वह क्यों इंडस्ट्री के किंग है। साथ ही पुरानी याद ताजा की जब शाहरुख ने उन्हें नई गाड़ी चलाने को दे दी थी।जब शाहरुख ने चलाने को दी नई गाड़ी एएनआई से बातचीत में टीकू तलसानिया ने शाहरुख खान की तारीफ की। बोले, 'उन्होंने नई गाड़ी खरीदी तो मुझे गाड़ी की राइड दी। मैंने कहा चलाऊं मैं तो उन्होंने कहा, ले जाओ। मैं नरीमन पॉइंट तक गया और वापस आ गया। मेरे लिए बड़ी बात थी कि शाहरुख खान ने अपनी गाड़ी चलाने को दी।'इसलिए कहलाते हैं किंग खान टीकू बोलते हैं, 'शाहरुख खान तो बहुत बड़े एक्टर हैं। उसके काम की फेहरिश...