हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। जिले में माह दिसंबर में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण उत्सव आयोजित कर रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक टीके लगाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनाथ पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण करना है। ताकि उन्हें डिप्थीरिया, पर्तुसिस, टिटनस, पोलियो, खसरा, निमोनिया और हेपेटाईिटस बी जैसी घातक बीमारियों से पूर्ण सुरक्षा मिल सके। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के सम्बन्ध में जन-जागरूकता बढाने और अभिवावकों को टीकाकरण के प्रति सजग करने के लिए प्रयासरत है। विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में भाग लें। अपने बच्चों का टीकाकरण कराकर गम्भीर जानलेवा बीमारि...