मुजफ्फरपुर, जुलाई 24 -- मुजफ्फरपुर। बोचहा प्रखंड के शिवरहा वासुदेव गांव में बुधवार को देवलाल राय के चार माह के बच्चे की मौत हो गई। परजिन ने आरोप लगाया कि टीकाकण के बाद बच्चे की मौत हुई। परिजनों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे को टीका लगाया गया था। टीका लगने के कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...