मिर्जापुर, मई 1 -- मिर्जापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएल वर्मा व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मुकेश प्रसाद ने यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म (यूपीएसपी) पोर्टल पर टीका-रोकथाम योग्य रोग (वीपीडी) निगरानी मॉड्यूल का शुभारंभ किया। यह पहल टीका-रोकथाम योग्य रोगों की रीयल-टाइम निगरानी, रिपोर्टिंग और त्वरित प्रतिक्रिया को सशक्त बनाएगी तथा राष्ट्रीय रोग निगरानी प्राथमिकताओं के अनुरूप डिजिटल एकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान डॉ. अनिल ओझा, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. अमित सारस्वत, गणेश पांडे, संतोष सिंह समेत अन्य कर्मी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...