नोएडा, जनवरी 22 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को सीडीओ डॉ. शिवकांत द्विवेदी ने टीका मित्र वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को टीकाकरण के महत्व, लाभ एवं समय पर टीकाकरण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करेगी। टीका मित्र वैन के माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि बीमारियों पर वार का सबसे प्रभावी माध्यम टीकाकरण है। अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से बच्चों के नियमित टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। वैन पर प्रदर्शित संदेश के अनुसार 5 वर्ष की आयु तक 7 बार टीकाकरण अनिवार्य है और एक भी टीका छूटने पर बच्चों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसके अलावा टीका मित्र वैन द्वारा दफ्तेरिया, टेटनस, काली खांसी, पोलियो, टीबी, खसरा, रूबेला, निमोनिया, गलाघोंटू सहित 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाने ...