बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग से निर्देशित कार्यक्रम टीका उत्सव को लेकर ग्राम पंचायत हरहटा के सब सेंटर पर टीका उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी राकेश जयंत, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर डॉ विकल्प मिश्रा एवं ग्राम प्रधान अलाउद्दीन साह ने किया। इस मौके पर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए ,गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, शून्य से 16 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराते हुए गांव में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया गया। डॉक्टर विकल्प मिश्रा ने टीकाकरण से होने वाले रोगों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही विद्यालय परिसर में बच्चों को साफ-सफाई के बारे में बताया गया। इस मौके पर ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अमरेंद्र सिंह, बीएमसी राजेश कुमार, सीएचओ ...