अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता। एसवी, डीएस और राजा महेंद्र प्रताप विवि के अब टीकाराम महाविद्यालय ने बीए, बीएससी जूलॉजी के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई से 18 जुलाई तक होगी। वहीं फीस जमा करने के लिए भी तीन दिन का वक्त मिलेगा। बीएससी जूलॉजी के 90 छात्राओं के लिए सामान्य वर्ग में 104.40-138.53, ओबीसी वर्ग के 49 छात्राओं के लिए 96.9-104.3, एससी वर्ग की 71.85-103.85 कटऑफ जारी की गई है। बीए में सामान्य वर्ग के 360 सीटों पर न्यूनतम 93.4 और अधिकतम 134.6, ईडब्ल्यूएस की एक सीट, ओबीसी की 194 सीट के लिए 73.32-93.3, एससी के 113 सीटों के लिए 65.55-93.35 कटऑफ रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...