मुंगेर, फरवरी 15 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले के गंगा पार सदर प्रखंड की टीकारामपुर जगदीश मंडल टोला में शुक्रवार को तीन बजे एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। जहां आग लगने से फूस के 14 घर जलकर राख हो गये। घर में रखे लाखों का सामान भी बाहर नहीं निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि उधो सिंह के घर से निकली चिंगारी से देखते ही देखते 14 घरों को आग ने लील लिया। आग लगते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। नजर के सामने उनकी सारी गाढ़ी कमाई अग्नि देव ने तील ली । ---- 50 लाख से भी अधिक की संपत्ति जलकर हुई राख : आग ने इतना विकराल रूप ले रखा था कि आसपास के 14 घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया, जब तक सफलता मिली तब तक 50 लाख से भी ...