जामताड़ा, जून 27 -- जामताड़ा। खनन निरीक्षक ने 26 जून की रात थाना क्षेत्रन्तर्गत टीकाडीह मोड़ पर छापेमारी कर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक भाग निकला। लेकिन विभाग की ओर से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर जामताड़ा थाना लाया गया। जहां अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को थाना में सुरक्षित रखा गया है। वहीं खनन विभाग की ओर से विधि-सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। विदित हो कि एनजीटी के नियमों का उल्लंधन कर अवैध रूप से बालू उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...