मैनपुरी, मई 3 -- टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र आलीपुर खेड़ा पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों, 5 वर्ष से 19 वर्ष, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। यह अभियान कई बीमारियों से बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। एएनएम प्रमिला मिश्रा ने बताया कि बच्चों को डीपीटी (डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टिटनेस), पोलियो, खसरा, रूबेला और अन्य टीके दिए जाते हैं। किशोरों को टीकों के अलावा एचपीवी और मेनिंगोकोकल टीके भी दिए जाते हैं। गर्भवती महिलाओं को टिटनेस, डिप्थीरिया और पर्टुसिस का टीका दिया जाता है। यह टीका न केवल गर्भवती महिलाओं को इन बीमारियों से बचाता है, बल्कि नवजात शिशु को भी सुरक्षा प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...