गंगापार, जुलाई 23 -- यूनिसेफ के द्वारा चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय डीही खुर्द में टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, जहां बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण कार्ड, टीके को समय-सारणी और इसके फायदे बताए गए। ग्राम प्रधान ने भी बैठक बुलाकर गांववासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा या महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों का टीकाकरण किया जाना चाहिए। टीके 12 जानलेवा बीमारियों से बचाते ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं। कोरांव को प्राथमिकता वाले आकांक्षी ब्लॉकों में शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...