गुड़गांव, दिसम्बर 13 -- गुरुग्राम। हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों को संक्रामक रोगों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गुरुग्राम जिले में 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से ऐसे बच्चों तक टीकाकरण पहुंचाया जाएगा, जो अब तक किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूट गए हैं। डीसी अजय कुमार ने कहा कि यह अभियान जिले के ड्रॉपआउट एवं लेफ्टआउट बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पूर्ण टीकाकरण सुरक्षा प्रदान करने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बच्चों को खसरा-रूबेला, पोलियो, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी, गलघोटू, निमोनिया, हेपेटाइटिस-बी, रोटावायरस, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने कहा कि टीकाकरण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। स...