मिर्जापुर, अप्रैल 22 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत आने वाले विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को सीएचसी पर एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद से आए प्रशिक्षक मायाशंकर मिश्र ने टीकाकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने यूएन पोर्टल पर प्रसव की इंट्री करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया और एएनएम को इस विषय में जागरूक किया। प्रशिक्षण में बताया गया कि विशेष सत्र के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के ऐसे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे, जो अब तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। साथ ही विद्यालयों में डिप्थीरिया का टीकाकरण भी कराया जाएगा। योजना के तहत कक्षा-5 में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बच्चों और 16 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को स...