कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- महेवाघाट। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में बुधवार को टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। इसमें 18 बच्चों और छह गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रसून जायसवाल ने टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की प्रगति और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति देखी। इसमें 25 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था जिनमें से आए 18 को टीका लगाया गया। डॉ. प्रसून जायसवाल ने सत्र में मौजूद आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि कोई बच्चा और गर्भवती महिला टीका लगने से वंचित न रहने पाये, इसकाविशेष ध्यान रखा जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...