सीतापुर, जुलाई 3 -- लहरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम महोलिया में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने सात बच्चों के द्वारा अभी तक टीकाकरण ना कराए जाने के चलते टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और गांव में व्यापक जनसंपर्क कर टीकाकरण ना कराने वाले सात अभिभावकों को टीकाकरण से होने वाले फायदों की जानकारी दी। छूटे हुए सात बच्चों का टीकाकरण कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि, टीकाकरण शिविर में 8 गर्भवती महिलाओ की जरूरी जांच करवाई गई और उसमें से उच्च जोखिम वाली दो गर्भवती महिलाओं का चिन्हिकरण कर उन्हें दवाइयां दी गई। इस मौके पर डॉ प्रणव, बीपीएम गौरव सक्सेना, सीमा रस्तोगी एएनएम, आशा लक्ष्मी और ...