महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में एएनएम की बैठक हुई। मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण होना है। इसके लिए हर बुधवार और शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित होता है। टीकाकरण के बाद रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना है। लेकिन अधिकांश एएनएम पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड नही कर रही हैं। इससे जिला का टीकाकरण लक्ष्य प्रभावित हो गया है। पोर्टल पर रिपोर्ट नही अपलोड कर रही एएनएम पर कार्रवाई तय है। डिप्टी सीएमओ सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने में पीछे चल रही एएनएम पर कार्रवाई होगी। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह के अलावा सदर की सभी एएनए...