प्रयागराज, मार्च 16 -- प्रयागराज। जन्म के समय शिशु कुछ रोगों के प्रति प्राकृतिक रूप से सुरक्षित रहते हैं। यह सुरक्षा उन्हें मां के गर्भ में या जीवन के शुरुआती दिनों में स्तनपान से प्राप्त होती है। लेकिन जैसे-जैसे शिशु बड़े होते हैं यह सुरक्षा उनमें धीरे-धीरे कम होती जाती है। साथ ही उन्हें कुछ गंभीर रोग होने का खतरा रहता है। ऐसे में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने और रोगों के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए शिशुओं को टीका लगवाना जरूरी होता है। सभी टीके जिले के सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में लगाए जाते हैं। टीकों के माध्यम से बच्चों के ही नहीं बल्कि बड़ों की भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथ लाल ने अनुसार संपूर्ण टीकाकरण के तहत प्रयागराज का प्रदेश में दूसरा स्थान है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...