आगरा, मई 20 -- क्षेत्र में टीकाकरण के महत्व और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने, उदासीन परिवारों को टीका लगवाने को प्रेरित करने के लिए धर्मगुरुओं का सहारा लिया। बैठक में यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर नियमित टीकाकरण की प्रगति में सहयोग की अपील की। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप गौतम, बीसीपीएम हरजीत सिंह, बीपीएम सुमित उपाध्याय, बीएमसी आयजमीन, मौलाना जैद, गोपाल कृष्ण, आरती मिश्रा, हाफिज मुख्तयार, हिकमत फारूखी, शबाब मंसूरी, अकरम अंसारी, गोपाल दीक्षित समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...