बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के उपकेंद्र बेली खुर्द में ट्रिपल ए की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी धीरज पाठक ने किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा ने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ता को शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, गोल्डन कार्ड, कुष्ठ रोगियों की पहचान एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया गया है। एएनएम सुमन ने बच्चों के टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की ड्यू लिस्ट तैयार कराया, जिससे सत्र पर सभी का टीकाकरण किया जा सके। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता राधा सिंह, पुष्पावती, रीना सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना द्विवेदी आदि उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...