भागलपुर, अप्रैल 30 -- तेलघी 14 नंबर सड़क स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेलघी में मंगलवार को नियमित टीकाकरण (आरआई) की रफ्तार को गति देने और हर हाल में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए एएनएम, आशा फेसीलीटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मधुकांत झा ने किया। यह प्रशिक्षण यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार, पीसीआई के जिला समन्वयक आनंद कुमार एवं प्रखंड समन्वयक शिवानी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। जिसके दौरान प्रशिक्षण में मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित टीकाकरण से होने वाले फायदे, शिशु और गर्भवती के क्यों जरूरी है नियमित टीकाकरण, टीकाकरण की रफ्तार को कैसे गति मिलेगी तमाम बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान...