रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- सितारगंज, संवाददाता। उप जिला अस्पताल में तैनात एएनएम द्वारा लापरवाही से टीका लगाए जाने के 10 दिन के भीतर नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं सीएमओ ने मामले की जांच को समिति गठित की है। सितारगंज वार्ड नंबर 6 निवासी राकेश कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को उनकी बहू कंचन ने पुत्र को जन्म दिया था। 12 नवंबर को उप जिला अस्पताल में तैनात एएनएम ने नवजात को चार टीके लगाए थे। राकेश ने बताया कि टीका लगने के बाद से ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। टीका लगाने वाली जगह से लगातार रक्तस्राव हो रहा था। इसे देखते हुए वह बच्चे को दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने महज़ औपचारिकता निभाने के बाद उन्हें वापस भेज दिया। स्थिति खराब होने पर 18 नवं...