सहरसा, जनवरी 16 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत अंतर्गत मैना गांव निवासी रमेश सादा के चार महीने के नवजात पुत्र दिव्यांशु कुमार की टीकाकरण के बाद हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को पैक्स गोदाम के समीप एनएच 107 को जामकर करीब दो घंटे तक यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया। जाम रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । घटना के सबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार को शाम करीब 3 बजे मैना गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 178 पर अपने चार महीने का पुत्र दिव्यांशु कुमार का टीकाकरण किया गया था। इसके बाद रात में बच्चे की तबीयत बिगड़ गई।जबतक परिजनों को कुछ समझ में आता तबतक उसकी मौत हो गई।।नवजात शिशु की मौत के बाद पर...