बदायूं, सितम्बर 17 -- टीकाकरण के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल बदायूं। जिला महिला अस्पताल का एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यहां टीकाकरण कक्ष में महिला स्टाफ नवजात शिशु के टीका लगाने नाम पर अवैध वसूली कर रही हैं यह सब वीडियो में कैद है। वीडियो में टीकाकरण करने के बाद चायपानी के नाम पर सुविधा शुल्क लिया जा रहा है जिसको कैद करके किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। जिससे अस्पताल प्रशासन की फजीहत हो रही है। लोगों ने अस्पताल प्रशासन को सवालों के घेरे में ले लिया है कि महिला अस्पताल से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इधर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शोभा अग्रवाल वायरल वीडियो को पुराना बताकर अपना पल्ला झाड़ र ही हैं। जबकि हकीकत यह है कि वीडियो की जांच की जाये तो कार्रवाई निश्चित तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...