बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती। जिले के 295 टीकाकरण केंद्रों पर बुधवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला। टीकाकरण की स्थिति जांचने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने अपनी टीम के साथ कई सेंटरों का भ्रमण किया। जांच में पाया कि कई सेंटर पर इनफेंटो मीटर खराब है। इस पर उन्होंने एएनएम को चेतावनी दी। डीआईओ सबसे पहले खम्हरिया सब सेंटर के कुसौरा सत्र पर पहुंचे। यहां पंचायत भवन में टीकाकारण कार्य चल रहा था। एएनएम से पूछताछ में पता चला कि तीन बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। सुपरवाइजर उपस्थित थे। तीन इंकार वाले बच्चों के परिवार में से एक परिवार को समझा बुझाकर बच्चे को टीका लगवाया गया। इसके बाद बहादुरपुर मुख्य केंद्र पर आयोजित टीकाकरण की स्थिति जांची। एएनएम गोल्डी टीकाकरण कर रही थीं। आशा साधना और आंगनबाड़ी उपस्थित थी। टीकाकरण में सहयोग कर रही थीं। यहा...