सुपौल, मार्च 23 -- किशनपुर। क्लासीकल स्वाइन फीवर से बचाव को लेकर टीकाकरण की शुरुआत की गई। शुक्रवार को पशु स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किशनपुर उत्तर पंचायत के मुखिया दशरथ प्रसाद साह और पशु चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार ने किया। इसके बाद नौआबाखर पंचायत से टीकाकरण कार्यक्रम का शुरुआत की गई। पशु चिकित्सक ने बताया कि क्लासीकल स्वाइन फीवर सुअरों में होने वाला एक वाइरस जनित संक्रामक रोग है। बीमारी से बचाव को लेकर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। मौके पर रंजन कुमार, कुंदन कुमार, त्रिभुवन साह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...