मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की। सीएस ने बताया कि टीकाकरण सहित सभी अभियान की रोज समीक्षा की जाएगी और प्रखंडों से रिपोर्ट ली जाएगी। सीएस ने बताया कि बीपी और शुगर के चिह्नित मरीजों के इलाज का निर्देश एनसीडी सेल को दिया गया है। इसके अलावा यक्षमा के मरीजों को चिह्नित कर इलाज करने को कहा गया है। सीएस ने बताया कि हाईड्रोसिल के मरीजों को शत प्रतिशत ऑपरेशन करने का निर्देश सभी पीएचसी प्रभारियों को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...