रामपुर, मई 29 -- एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण का लक्ष्य जल्द पूरा किए जाने का निर्देश दिया। बुधवार की सुबह नवागत एसडीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान एसडीएम ने टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें विभिन्न समस्याओं को लेकर निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि आम जन से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उनपर किसी भी हाल में ढिलाई न बरती जाए। बैठक में खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डा. अजीज हसन अंसारी, नायब तहसीलदार राजेश कुमार सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...