मधुबनी, जून 30 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। प्रखंड कार्यालय के बीडीओ प्रकोष्ठ में हुई बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विशाल आनंद ने की। बीडीओ विशाल आनंद तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अफजल अहमद ने मिजल्स-रूबेला यानि एमआर टीकाकरण सहित अन्य नियमित टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर चर्चा किया। जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि संभावित बाढ़ को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है, उसपर चर्चा की गई। बीडीओ ने बताया कि बुधवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं गर्भवती माताओं की नियमित टीकाकरण कार्य का महिला पर्यवेक्षिका खुद जांच करेंगी। बीडीओ विशाल आनंद न...