बहराइच, दिसम्बर 3 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में छूटे हुए बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए टीकाकरण उत्सव की शुरुआत की गई। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार टिकोरा मोड़ स्थित टीकाकरण बूथ का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जन्म से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ तक पहुंचाया जाएगा, और एएनएम के द्वारा छूटे हुए बच्चों का सुरक्षित टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसके सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता बढ़ाना तथा हर पात्र बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में अर्बन नोडल डॉ. पीके वर्मा, जेएसआई के मनीष त्रिवेदी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. वि...