कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बेनाझाबर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ किया। बताया हर बुधवार व शनिवार को जनपद के 502 टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जन्म से 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के लिए कुल 12 गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देने वाले टीके अत्यंत आश्यक है। बताया कि अभियान में जेएसआई की टीम, सीएमओ कार्यालय, आंगनवाड़ी विभाग व स्थानीय समुदाय के सहयोग से व्यापक स्तर जनजागरूकता और टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिदत्त नेमी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यू वी सिंह, जे एस आई की हुदा जहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...