गौरीगंज, जून 3 -- संग्रामपुर। परमहंस आश्रम टीकरमाफी में भगवान श्रीहरि व मां लक्ष्मी का भव्य मंदिर निर्माण के लिए मंगलवार को आश्रम के स्वामी ब्रम्हचारी महराज ने नींव पूजन किया। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मचारी महराज ने बताया कि टीकरमाफी आश्रम में एक भव्य लक्ष्मी नारायण मंदिर के निर्माण के लिए आज नींव का पूजन किया गया है। कुछ ही समय में मंदिर का निर्माण पूर्ण कर मूर्ति की स्थापना कराई जाएगी। जिसके बाद भक्त भगवान श्रीहरि विष्णु व माता लक्ष्मी के दर्शन कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...