उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने अपनी कन्यादान योजना के जरिएत मृत शिक्षक के आश्रितों को 55 हजार रुपये दिए। निराला पार्क में जिला संयोजक कमल दीक्षित, जिला प्रवक्ता अनुज वर्मा, मंडल सहसंयोजक राम बहादुर, जिला आईटी सेल प्रभारी आशुतोष कुमार गौड़ और ब्लॉक संयोजक हिलौली श्रीकांत तिवारी की उपस्थिति में जिले के छह शिक्षक रेखा, शकील अहमद, शिवाकांत वर्मा, विनीता गुप्ता, सरिता रानी वर्मा, दीपा मिश्रा को 55-55 रुपये की कन्यादान के रूप में आर्थिक मदद दी गई। विश्व नाथ तिवारी ने बताया कि योजना में पूरे प्रदेश के शिक्षक जुड़े हैं और एक बेटी की शादी पर प्रत्येक शिक्षक के हिस्से पर एक रुपये का भार आता है। संगठन की यही शक्ति है कि कैसे एक रुपया बड़ी राशि में परिवर्तित हो जाता है और परिवारों को भरपूर सहायता मिल पाती है।

हिंदी हि...