पीलीभीत, जून 28 -- अब तक जिला प्रवक्ता का दायित्व निभाने वाले राजकुमार वर्मा को जिला संयोजक और जिला सह संयोजक नरेश पाल गंगवार को जिला प्रवक्ता बनाया गया है। मनोज कुमार मौर्य, भानु प्रताप सिंह, अतुल गंगवार व पूनम सहगल जिला सह संयोजक, फुरकान हाशमी जिला मीडिया प्रभारी और शिवम सक्सेना को जिला आईटी सेल प्रभारी बनाया गया है। जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने 31 जनवरी 2021 को जिला संयोजक पद का दायित्व हरीश गंगवार को सौंपा था। उनके नेतृत्व में छह सदस्यीय जिला टीम ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। जनवरी 2024 में हरीश गंगवार का निधन हो जाने से जिला संयोजक का पद रिक्त चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...